#Hisar #Rakhigarhi #HarappanCivilization #Excavation
Harappan Civilization के समय में भी Civil Engineering के जो तथ्य सामने आए हैं, उनको देखकर हर कोई हैरान है। Rakhigarhi of Hisar के विस्तार के सुबूत सामने आने से इतिहास को जानने व समझने वाले लोग हतप्रभ है। करीब 8000 साल पहले भी ऐसी सिविल इंजीनियरिंग होती थी जिसका अनुसरण आज 21वीं शताब्दी में हो रहा है। आए दिन राखीगढ़ी में अनेक रहस्यों से पर्दा उठने का सिलसिला लगातार जारी है। Deputy Director, Archaeological Survey of India sanjay munjal ने बताया कि हड़प्पा कालीन सभ्यता के समय के लोग सेक्टरों की तरह प्लॉट काटकर सुनियोजित तरीके से मकानों का निर्माण करते थे। शुरू में मकान कच्ची ईंटों की दीवारों से बनाए जाते थे।